बगहा विधानसभा क्षेत्र के बीबी बनकटवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में बीते रात आगलगी की घटना दुखद,लाखों की संपति का हुआ नुकसान।

—- बगहा विधानसभा के भावी प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का दिए आश्वासन।

बगहा।बगहा विधानसभा अंतर्गत प्रखंड बगहा-01 के बीबी बनकटवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 मे बीते रात आग लगने से जान माल एवं लाखों का नुकसान हुआ है।
बगहा विधानसभा के भावी प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल की टीम मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिलकर
हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिए और पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहने का वादा किया।उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में दिनेश अग्रवाल आपके साथ सदैव खडे हैं।बताते चले की इस आगलगी की घटना में बहादुर यादव, लक्ष्मण महतो, शिव महतो, डब्लू मिया का घर जल गया।जिसमें लाखों की क्षति हुई साथ ही कुछ मवेशी भी जल गए।जिसमें संतोष यादव की पत्नी जल कर घायल की अवस्था में बेतिया में इलाजरत हैं साथ ही इनकी एक गाय जल कर मर गई साथ ही लक्ष्मण महतो की एक गाय अधजली अवस्था में हैं। इसके अलावा
बहादुर यादव की तथा डब्लू मियां की पांच बकरियां जल कर मर गई है।मौके पर टीम के सदस्य,तारकेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव जी सुरज कुमार,स्थानीय मुखिया दरोगा प्रसाद,उमेश चंद्र मिश्र जी,और ग्रामीण जनता मौजूद रही।

Categories: Accident