शहरी पीएचसी बगहा-02 में बुखार,सर्दी, खांसी और दर्द आदि के 100 से अधिक मरीजों को डॉक्टर फातमा ने की ईलाज,दी उचित परामर्श ।

शहरी पीएचसी बगहा-02 में बुखार,सर्दी, खांसी और दर्द आदि के 100 से अधिक मरीजों को डॉक्टर फातमा ने की ईलाज,दी उचित परामर्श ।

बगहा।01 सितंबर सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा 02 में बुखार, सर्दी, खांसी और दर्द आदि के मरीज अधिक संख्या में पहुंचे रहे।वही चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फातमा ने मरीजों का ईलाज करते हुए उन्हे उचित परामर्श देते आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराया गया। समाचार के मुताबिक
मौसम के बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सोमवार को शहरी पीएचसी बगहा-02 समयानुसार खुलने पर ही ओपीडी में भारी संख्या में मरीजों को देखा गया।जहां महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फातमा द्वारा सभी मरीजों के बीमारियों की बारी-बारी जानकारी लेते हुए  आवश्यक दवाईयों लेने के साथ उन्हें उचित परामर्श भी दी।डॉक्टर फातमा ने मौसम परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों से बचने के लिए मरीजों के साथ परिजनों को जागरूक करते हुए आवश्यक सुझाव दिए।उन्होंने बतायी कि मौसम परिवर्तन के कारण शरीर को अधिक पानी की आवश्यकता होती है।बार बार पानी पीना। धूप में बाहर निकलने से बचें और धूप में निकलने से पहले सिर पर टोपी या गमछा से ढंक लें। ताजा और साफ खाना खाएं और खुले में रखे कटे फलों का सेवन ना करें।उल्टी या दस्त होने पर ओआरएस घोल नियमित रूप से लेते रहें। किसी भी तरह की दवाईयां लेने से पहले स्थानीय डॉक्टर से परामर्श लें। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फातमा ने बतायी कि शहरी पीएचसी में लगभग 100 से अधिक मरीजों का ईलाज किया गया और मरीजों को उचित परामर्श देते हुए उनमें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराया गया।

Categories: चिकित्सा