*डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा

*डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गयाजी। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आगामी 5 सितंबर 2025 को ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन आज़ाद वेलफेयर सेंटर, गया जी द्वारा किया जा रहा है। समारोह का स्थल मदरसा जामिया मुस्तफा अमानुल्लाह, नायाब कॉलोनी, सहदेव खाप, गया निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 11 शिक्षकों को ‘शिक्षक सम्मान’ से नवाज़ा जाएगा। इन शिक्षकों ने समाज में शिक्षा का अलख जगाने, बच्चों के भविष्य को संवारने तथा सामाजिक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्था का मानना है कि एक शिक्षक केवल ज्ञान का स्रोत ही नहीं बल्कि समाज का मार्गदर्शक और राष्ट्र निर्माण का सच्चा शिल्पकार होता है।
आजाद वेलफेयर सेंटर के सचिव डॉ. के. के. क़मर ने बताया कि यह समारोह शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने और शिक्षकों के योगदान को समाज के समक्ष सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षक समुदाय की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।
समारोह में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा प्रेमियों और विभिन्न संस्थानों से जुड़े शिक्षकों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों के जीवन परिचय और उनके योगदान पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समारोह में चार चांद लगेंगे।
डॉ. क़मर ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया है कि वे इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर न सिर्फ कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं बल्कि शिक्षकों के उत्साहवर्धन में भी भागीदार बनें।