सोन सेंट  के नाम पर धड्डले से हो रहा  लोकल बालू से पीसीसी का निर्माण


——मानक के अनुरूप नहीं लग रहा पीसीसी में बालू, पत्थर व सीमेंट।

मिथिलेश उपाध्याय
बगहा एक प्रखंड के सिसवा बसंतपुर पंचायत में अनियमितता चरम पर है। पंचायत के ही जमादार टोला गांव में पीसीसी निर्माण में भारी अनियमितता उजागर हुई है। निर्माण कार्य के पास न तो बोर्ड लगाए गए हैं और न मानक के अनुसार काम ही हो रहा है। लोकल बालू व पत्थर से पीसीसी निर्माण किया जा रहा है। वाइब्रेट मशीन का भी कही नामों निशान नहीं था, जो आप तस्वीर में देख सकते हैं।
   इस मुद्दे पर जेई इंद्रजीत कुमार से हमने बात की तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि इस अनियमितता की जानकारी हमे मिली है। इसकी विधिवत जांच की जाएगी। वहीं पंचायत सचिव अंकित कुमार इस मामले से अनभिज्ञता जताई।

Categories: करप्शन, पंचायत गतिविधि, प्रशासन