79 वां स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता मित्रों को आजाद बेलफेयर सेन्टर द्वारा सम्मानित किया गया*

* *79 वां स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता मित्रों को आजाद बेलफेयर सेन्टर द्वारा सम्मानित किया गया*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गयाजी । समाज में स्वच्छता का मिशाल प्रस्तुत करने वाले स्वच्छताकर्मियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जाने माने स्वैच्छिक संगठन आजाद बेलफेयर सेन्टर द्वारा भव्य रूप से स्वच्छता मित्र के रूप में सम्मानित कर गौरान्वित किया गया। इस अवसर पर आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव और सुप्रसिद्ध हैम्योपैथिक चिकित्सक , डॉ के के कमर ने संबोधित करते हुए कि सालों भर सड़क, नाली – गली, बस्ती, मुहल्ले को कर्मठता के साथ सफाई करने वाले नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों, जो हमारे स्वच्छ वातावरण के साथ स्वास्थ्य लाभ कराने में सहयोग प्रदान करते है, इन्हें स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स्वच्छता मित्र के रूप में सम्मानित किया जा रहा है ताकि समाज में जागरूकता पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ,सुन्दर और स्वस्थ बनाने में इनका अहम् योगदान है।कार्यक्रम का आयोजन उत्साहवर्धक और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगीत से किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया गया। गया नगर निगम के वार्ड संख्या – 17 के सफाईकर्मियों को स्वच्छता प्रमाण पत्र और बहुत सारे उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गोसाईं बाग, गुरूद्वारा रोड़ स्थित समृद्धि शिखर वैक्वेट हाॅल में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद, सोनी देवी, वार्ड प्रतिनिधि, अमर यादव, डॉ सैफुल्लाह खान ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ), डॉ राजेश सिंह ( दन्त रोग विशेषज्ञ) ,प्रकाश सहाय,अजय कुमार,मुन्ना और कोबात खान सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिह्न ( मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया।