अंगदान दिवस पर समस्तीपुर जिला इकाई भी सम्मानित।


रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना: बिहार राज्य चैंबर ऑफ कॉमर्स, पटना में दधीचि देह दान समिति, बिहार द्वारा आयोजित तृतीय राष्ट्रीय एवं एकादश अंतराष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर षष्ठम राज्यस्तरीय सम्मेलन में द एलिट सोसाइटी, ताजपुर दधीचि देह दान समिति, समस्तीपुर इकाई के रूप में पूरे टीम को रक्तदान, अंगदान, नेत्रदान व देहदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान सम्मानित किया गया।
सम्मान स्वरूप एक मोमेंटो मेघालय के पूर्व एवं सिक्किम वर्तमान राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद द्वारा प्रदान कर किया गया।
इस अवसर पर समस्तीपुर जिला इकाई के अध्यक्ष सुमन सौरभ सिन्हा, सचिव जितेंद्र कुमार एवं अन्य सदस्यों में से आलोक कुमार, शशि रंजन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इस सम्मेलन में समस्तीपुर जिले के लिए सबसे विशेष बात यह रही कि नेत्रदानी परिवार में समस्तीपुर इकाई के सहयोग से जो नेत्रदान कार्य करवाया गया था उसे भी स्थान दिया गया और मंच चलचित्र में भी 03 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर किए गए कार्यशाला के चित्रों को भी स्थान दिया गया जो कि मनों को भावुक करने वाला पल था।

इस समारोह के बाद तो बधाई और शुभकामनाएं लगातार जारी रही इस दौरान शुभकामनाएं देने वाले में बिहार एन जी ओ संघ के सचिव डॉ संजय कुमार बबलू, आशा सेवा संस्थान से अमित कुमार वर्मा, सारण जिला ग्रैपलिंग (कुश्ती) संघ के सचिव अमितेंद्र कुमार, समस्तीपुर जिले से एकमात्र देह दानी परिवार के सदस्य अरविंद कुमार प्रमुख रहे। अन्य में सुनील कुमार ठाकुर, दीपक कुमार राम, अविनाश कुमार भारद्वाज, विकाश कुमार सिन्हा रहे।

Categories: समाजवाद, समाजिकता