विदेश मंत्री से वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत रामनगर एवं बगहा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने से संबंधित प्रश्न सांसद ने पूछा।

बगहा।आज शुक्रवार को लोकसभा में सांसद सुनील कुमार ने विदेश मंत्री से वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत रामनगर एवं बगहा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने से संबंधित प्रश्न पूछा। विदेश मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह द्वारा प्रश्न के जवाब में बताया गया कि वाल्मीकिनगर लोकसभा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। स्थल चयन के पश्चात डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के क्रियान्वयन के लिए आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी।
बाल्मीकिनगर सांसद के एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम एक डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) प्रस्तावित है। इसके तहत अभी बिहार के 39 लोकसभा क्षेत्रों में 02 पीएसके और 37 पीएसपीओके कार्यरत है। वहीं बाल्मिकीनगर संसदीय क्षेत्र में बगहा या रामनगर में उपयुक्त स्थल का चयन किया जा रहा है।