फायरलेस कुकिंग गतिविधि ने बच्चों में जगाई रसोई कला की रुचि*

*फायरलेस कुकिंग गतिविधि ने बच्चों में जगाई रसोई कला की रुचि*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गयाजी। सीनियर दिल्ली स्कूल, पिरखान सरैया बाज़ार शाखा,खिज़रसराय, गयाजी में फायरलेस कुकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3, 4 एवं 5 के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मक पाक कौशल और टीम वर्क का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
छात्रों द्वारा दिखाई गई ऊर्जा और उत्साह यह दर्शाते हैं कि वे कक्षा के बाहर कुछ नया सीखने में रुचि ले रहे हैं। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों की रचनात्मकता को निखारने के साथ-साथ उनमें जिम्मेदारी की भावना और आनंद का संचार करती हैं, जिससे वे नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित होते हैं।
इस कार्यक्रम की सफलता में श्रेय जाता है हमारी शिक्षिकाओं — श्रेया मैम और श्रुति मैम को, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। विशेष धन्यवाद हमारे *निदेशक आलोक सर* को, जिनकी प्रेरणा और समग्र विकास की सोच छात्रों एवं शिक्षकों को केवल अकादमिक नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में रुचि लेने के लिए प्रेरित करती है।
सीनियर दिल्ली स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सीखने की जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।