बगहा को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, भाजपा जदयू नेताओ ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद

बगहा। बगहा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बगहा रेलवे स्टेशन पर शाम में ट्रेन के आगमन पर भाजपा जदयू नेताओं ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया। इसके साथ ही कई लोगों ने इस ट्रेन की सफर का आनंद भी लिया। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर गोमती नगर के लिए रवाना हुई।
ट्रेन के ठहराव होने पर बगहा नगरवासियों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया। इस कार्यक्रम में भाजपा और जदयू के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके साथ ही ईसीआर रेलवे के कई पदाधिकारी और कर्मी जिनमें बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष पांडे , पूर्व स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद, वाणिज्य अधीक्षक तबरेज आलम, आरपीएफ, जीआरपीएफ , रेल कर्मी आदि मौजूद थे।अतिथियों के द्वारा ईसीआर रेलवे द्वारा संत जेवियर्स
विद्यालय बगहा एक में गुरुवार कराए गए प्रतियोगिता में सफल विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बच्चों ने ट्रेन के आगमन पर स्वागतम् गीत भी गया। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चार नई ट्रेन की शुरुआत पीएम मोदी ने की। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोतिहारी से किया गया।अमृत भारत ट्रेन से बगहा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बगहा से रवाना किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूप नारायण तिवारी, हृदयानंद दुबे, जदयू नेता दयाशंकर सिंह,राकेश सिंह,किसान नेता छोटे श्रीवास्तव,कवि अविनाश पांडे, बगहा रेलवे के अधिकारी एवं कर्मी सहित विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका और छात्र छात्रा आदि मौजूद थे।