वीटीआर के जंगल कैप में सेल्फी पॉइंट पर बाघ और हिरण के लगे स्टैचू।

अब पर्यटक और सेल्फी लेकर होंगे रोमांचित।
वाल्मीकि नगर। अभिमन्यु गुप्ता
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा प्रतिदिन लगता है। सप्ताह के शनिवार और रविवार को खासकर पर्यटक भारी संख्या में वीकेंड का मजा लेने पहुंचते हैं। जंगल कैंप परिसर में पूर्व में लगा सफेद बाघ का स्टैचू पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट बना हुआ था। अब रविवार को वन विभाग द्वारा इस कैंपस में रॉयल टाइगर बाघ और हिरण का स्टैचू वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन की मौजूदगी में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगाया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर ने बताया कि टाइगर रिजर्व प्रशासन टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना अपनी पहली प्राथमिकता मानती है। पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारा पारितोषिक है। बाघ और हिरण के स्टैचू के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेना पर्यटकों को अब ज्यादा रोमांचित करेगा। टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाता है।
राफ्टिंग पॉइंट पर गंडक नदी में राफ्टिंग के लिए जाने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए जेटी प्लेटफॉर्म का भी निर्माण किया गया है ताकि पर्यटकों को वोटिंग के समय असुविधा न हो।
रोज दिख रहे हैं जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को हिंसक जानवर
दिखें तेंदुआ सहित कई जंगली जानवर।
तेंदुआ को देख पर्यटक हुए रोमांचित

वाल्मीकि नगर। अभिमन्यु गुप्ता
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में आने वाले पर्यटकों को अमूमन प्रतिदिन हिंसक जानवरों का नजदीक से दीदार जंगल सफारी के क्रम में काफी नजदीक से हो रही है। जिससे पर्यटकों में उत्साह और रोमांच देखा जा रहा है। टाइगर रिजर्व देश सहित विदेशों में भी अपनी पहचान तेजी से बना रहा है।यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सहित भौगोलिक सुंदरता,जल,जंगल और पहाड़ सहित धार्मिक स्थल के दीदार को प्रतिदिन देश सहित विदेशों से पर्यटक पर्यटन पर पहुंचते हैं।इसी दौरान उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर से गुरुवार को वीटीआर के परिभ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान जंगल में आराम करता काफी नजदीक से एक व्यस्क तेंदुआ दिखा ।काफी करीब से तेंदुआ,भालू , सुअर,हिरण,साम्भर मोर सहित कई वन्य जीवों का दीदार करने का मौका भी उन्हें मिला।जिससे उन लोगों का रोमांच काफी बढ़ गया।सफारी से लौटने के बाद पर्यटकों ने बताया कि हमलोग पहली बार वीटीआर परिभ्रमण पर आए हैं।यहां की सुंदरता और जंगली जानवरों के दीदार की लालसा लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं।गुरुवार की शाम जंगल सफारी के क्रम में काफी समीप से तेंदुआ,भालू,हिरण, सुअर,सांभर सहित कई जानवरों का दीदार करने का मौका मिला,जो कि एक सुखद अनुभूति है।हम सभी बहुत खुश हैं।मौका मिला तो फिर हमलोग आएंगे।इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमकिता है। आज रविवार को दोपहर 3:30 वाली सफारी में वनक्षेत्र के अंदर पर्यटकों को काफी नजदीक से तेंदुआ दिखा है। टाइगर रिजर्व में शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की तादाद में आशातीत वृद्धि हुई है जो उत्साह वर्धक है।