योग से मिलेगा शारिरिक ओर मानसिक समस्याओं का समाधान : ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी


*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
सुपौल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिमराही राघोपुर के स्थानीय ओम शांति केंद्र के सभागार में 21 जून को 11वी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित विश्व परिवर्तन के लिए परमात्म ज्ञान ओर योग कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सेवा केन्द्र प्रभारी बबीता दीदी, पतंजलि योग प्रशिक्षक डॉ पी. के. रंजन, डा हिरा लाल दास,उप पार्षद विनीता देवी,समाज सेवी प्रो बैधनाथ भगत, टेकनिया वाल्ड स्कूल के डायरेक्टर अतुल कुमार, मंजुदेवी, सत्यनारायण भाई, पूनम देवी, शाबित्री देवी, अरुण जायसवाल,ब्रह्माकुमारी बिना बहन,निशा बहन, साक्षी बहन, जीवछी देवी, ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी, नरेश कुमार,नीलम देवी इत्यादियो ने संगठित रूपमे दिप प्रजवल्लित करके किया।
स्थानीय सेवा केन्द्र प्रभारी राजयोगीनी बबीता दीदीजी ने अपने उदबोधन देते हुए कहा कि
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है। और शरीर के साथ साथ आत्मा को भी परमात्मा के साथ योग लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा परमात्मा हम सभी मनुष्य आत्माओं के परमपिता हैं। परमात्मा से योग लगाने से आत्मा में दिव्य गुण और शक्तियां जागृत होने लगती हैं। आत्मा सुख, शांति, प्रेम, पवित्रता की अनुभूति करती है। राजयोग मेडिटेशन के प्रयोग से सभी तरह की मानसिक समस्याओं से समाधान मिल जाता है।
ब्रह्माकुमारी बबीता दिदीजी ने कहा कि अपनी जीवन की समस्याओं को परमात्मा शिव पिता पर अर्पित कर हल्के रहेंगे तो सब बीमारियों से मुक्त रहेंगे। तनाव से ही सब बीमारियां होती हैं। राजयोगिनी बबीता दीदी कोमेंट्री द्वारा योग भी कराई।
प्रशिक्षक डॉ. प्रभात कुमार (पी. के.) रंजन जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान का प्रयास है कि लोगों के जीवन से मानसिक और शारीरिक समस्याओं को दूर करना। राजयोग मेडिटेशन और हेल्दी लाइफ स्टाइल के समन्वय से यह शिविर प्रोग्राम रखा गया है। इस प्रोग्राम से आपके जीवन में नई रोशनी मिलेगी।
पतंजलि योग प्रशिक्षक डॉ हीरा लाल दास जी ने कहा कि हम सभी को अनेकौ प्रकार का योग करना चाहिए। क्योंकि योग से ही हमारा बीमारी दूर हो जाएगी। तन और मन दोनों स्वस्थ होंगे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी ने किया। मौके पर पतंजलि योग प्रशिक्षक डॉ पी. के. रंजन, हिरा लाल दास,उप पार्षद विनीता देवी,समाज सेवी प्रो बैधनाथ भगत, टेकनिया वाल्ड स्कूल के डायरेक्टर अतुल कुमार, मंजुदेवी, सत्यनारायण भाई, अशोक भाई , पूनम देवी, शाबित्री देवी, ब्रह्माकुमारी बिना बहन, निशा बहन, साक्षी बहन, जीवछी देवी, ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी, नीलम देवी, सुगिया देवी इत्यादि सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।
योग शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक स्वास्थ्य का आधार – रेश्मा आरिफ


रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग एवं मैटर्निटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर, भंवर पोखर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन 21 जून 2025 (शनिवार) को केंद्र परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बिहार की माननीय प्रथम महिला श्रीमती रेशमा आरिफ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा अपने प्रेरणादायी वक्तव्य से उपस्थित जनों को योग के महत्व से अवगत कराया।
अपने संबोधन में माननीया प्रथम महिला ने कहा —
“योग न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य का भी आधार है। यह भारतीय परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसे अपनाकर हम न केवल रोगमुक्त, बल्कि तनावमुक्त जीवन जी सकते हैं।”
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को योग की ओर प्रेरित करते हुए कहा —
“युवा वर्ग हमारे देश का भविष्य है। उन्हें चाहिए कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। यह उन्हें अनुशासित, जागरूक और सकारात्मक दृष्टिकोण वाला बनाएगा। योग केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन डॉ. शंकर नाथ ने की और संचालन रोटेरियन डॉ. दीप्ति सहाय ने किया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों एवं अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे:
डॉ. ए. ए. हई, डॉ. मंजू गीता मिश्र, डॉ. एन. पी. नारायण, डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. कुमकुम, डॉ. रत्ना शरण, डॉ. मधु, डॉ. राजीव रंजन प्रसाद, डॉ. मोहसिना नाज, केंद्र का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और योग के इस पावन आयोजन को सफल बनाया।
रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग की ओर से उपस्थित रहे:
पी. पी. रोटेरियन डॉ. शंकर नाथ,
रोटेरियन राज किशोर सिंह (अध्यक्ष),
पी.डी.जी. रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद,
रोटेरियन अजित कुमार सिन्हा,
रोटेरियन नितेश मिश्रा,
पी.पी. रोटेरियन शंभू नाथ सिंह,
रोटेरियन गोविंद,
रोटेरियन किरण कुमारी,
रोटेरियन डॉ. सुजीत कुमार,
रोटेरियन बलराम जी,
रोटेरियन अंजनी कुमार सिन्हा आदि ने सक्रिय सहभागिता दी।
योग सत्र का कुशल संचालन अनुभवी योग प्रशिक्षकों —
श्री संजय कुमार, श्री सुभाष कुमार, श्रीमती कंचन माला एवं देवांशू के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना एवं एक स्वस्थ, संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देना था, जो अत्यंत सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।रोटरी क्लब,कंकडबाग के अध्यक्ष रोटेरियन राजकिशोर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।