अष्टांग योग का अभ्यास करने से विश्व में शांति की स्थापना होगी – आचार्य नवीन*

*रिपोर्ट अनमोल कुमार

गया जी। 11 वां अतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अष्टांग योग केन्द्र के तत्वावधान में रेड क्रॉस सोसाइटी के सभागार में योग आचार्य नवीन ने कहा कि विश्व को  शांति की स्थापना के लिए अष्टांग योग को अपनाने की आवश्यकता है।
        उन्होंने कहा कि अष्टांग योग में यम जिसके अंतर्गत अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह का समावेश हैं। उन्होंने सभी बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। नियम के अन्तर्गत शौच, संतोष, तप, स्वाध्याय, ईश्वर, प्राणिधान के साथ साथ आसान, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि पर विस्तार से चर्चा कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। साथ में नित्य एक घंटा योगाभ्यास करने का लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग का अभ्यास सिर्फ शरीर को स्वस्थ करने तक सीमित नहीं है, योग में दो भाग है , बहिरंग योग और अंतरंग योग, बहिरंग योग का अभ्यास करने से शरीर स्वस्थ होता है, अंतरंग योग का अभ्यास करने से मानव में मानवीयता का उदय होता है। आज मानव  देशों के बीच में युद्ध  और परिवार में तनाव को झेल रहा है। यम नियम का अभ्यास करने से मानव में चेतना का विकास होता है। अब  योग के क्षेत्र में हम सब को आसान, प्रणायाम के साथ यम ,  नियम का भी अभ्यास करने की जरूरत है, फिर धारणा, ध्यान, समाधि भी संभव हो जायेगा, तब एक बार फिर भारत विश्व गुरु बन कर उभरेगा, और विश्व को शांति का मार्ग बताने में सक्षम होगा। अगले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक इस संकल्प को पूरा करेंगे।   इस अवसर पर जीतो लेडिज विनिंग, गया और रांची तथा मारवाड़ी महिला समिति, गया सहित अष्टांग योग केंद्र गया जी से जुड़े काफी संख्या में युवा और पुरूष एवं महिलाओं ने भाग लिया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग, साधना और ध्यान का आयोजन

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मोकामा ।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोकामा सेवाकेन्द्र द्वारा मोकामाघाट स्थित दिनकर द्वार मैदान में तन के लिए योग, आसन और प्राणायाम वहीं मन को सशक्त करने के लिए राजयोग मेडिटेशन सिखाया गया । जिसमें आत्मा की सुसुप्त शक्तियों को जागृत कर साकारात्मक जीवन शैली के लिए प्रेरित किया गया ।
जिसमें करीब ” युवा लक्ष्य फिजिकल अकेडमी ” के करीब 100 ट्रेनी सहित कुल 200 से अधिक लोग शामिल हुए।
मौके पर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी निशा बहन, युवा लक्ष्य फिजिकल अकेडमी के ट्रेनर अजीत कुमार, मन्नु कोचिंग सेंटर के र्निदेशक मन्नु कुमार, बीके नमन, बीके पवन सहित अनेक ब्रह्माकुमारी के साधकगण उपस्थित रहे ।

योग से बने निरोगी

रिपोर्ट अनमोल कुमार मुंगेर। आज २१ जून को विश्व योग दिवस के रूप में पुरे विश्व में उत्तम स्वास्थ और निरोग रहने के लिए योग मनाया जा रहा है +२ उच्च विद्यालय नौवागढ़ी मुंगेर में शिक्षक के साथ साथ छात्र और छात्राओं उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनाया भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश सचिव अभय कुमार ने कहा की योग से हम स्वस्थ और निरोग तभी हो सकते है जब हमलोग नियमित योग करेंगे तब स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन की वास होती है तभी मानव व प्रकृति के बारे में सकरात्मक सोच उत्पन्न होती इस योग दिवस के अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ कृष्णमुरारी, योग शिक्षक चंदन, प्रमोद कुमार,राजीव कुमार, सागरजी,किशोरजी आदि..।

Categories: योग, योग दिवस