नगर परिषद कार्यालय में दिन में भी जलता है हाई मास्क लाइट

नगर परिषद कार्यालय में दिन में भी जलता है हाई मास्क लाइट

बगहा। नगर परिषद क्षेत्र में आधा दर्जन से उपर हाई मास्क लाइट विधायक निधि या सांसद निधि से लगाये गये है। जिससे कि रात में लोगों को भरपूर रौशनी मिले और आने जाने में परेशानी नहीं हो सके। यह हाई मास्क लाइट रात में रौशनी दे या नहीं दे। दिन के उजाले में जरूर रौशनी देता है। कारण कि जैसे ही बिजली आती है। वह जल जता है। उसे जलने में अधिक विद्युत की खपत होती है। ओर बेवजह बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं बगहा नगर परिषद कार्यालय में भी दिन में जलता है हाई मास्क लाइट लेकिन इसका नप प्रशासन को जानकारी तक नहीं है। इसे विभागीय लापरवाही कही जाये या उदासीनता समझ से पर की बात है। बताते चलें कि लगाए गए लाइटें शहर की सुंदरता और सुरक्षा के लिए हैं, लेकिन लापरवाही के चलते अब ये नगर परिषद की अर्थव्यवस्था पर बोझ बन गई हैं। वहीं इस मामले में बगहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि स्थल जो चिन्हित करते हुए उसको ठीक कराया जायेगा।

Categories: करप्शन, नगरपरिषद, लापरवाही