घर में कोबरा सांप को देख परिजनों में मची अफरा-तफरी

घर में कोबरा सांप को देख परिजनों में मची अफरा-तफरी।
वाल्मीकिनगर अभिमन्यु गुप्ता
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में मौसम के बदलाव के साथ गर्मी की तपिश से व्याकुल हो वन्य जीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीव जंतुओं के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी क्रम में सोमवार की दोपहर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चरघरिया गांव निवासी सिकंदर गिरी के घर में बेहद ही खतरनाक और विषैले प्रजाति का सांप कोबरा वन क्षेत्र से भटक कर जा घुसा।जिसे देख
घर वालों में दहशत फैल गई। जिसकी सूचना तत्काल गृह स्वामी के द्वारा वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी गई। सूचना पर वनकर्मियों की स्नेक कैचर की टीम घटनास्थल पर पहुंच कई घंटों के मशक्कत के बाद लगभग 5 फीट लंबा कोबरा सांप का रेस्क्यू करने में सफलता पाई। रेस्क्यू के उपरांत कोबरा को जटाशंकर वन परिसर के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन क्षेत्र से भटक कर रिहायशी क्षेत्र की ओर कभी-कभी वन्य जीव अपना रूख कर लेता है। ग्रामीणों से अपील है,कि सजक व सतर्क रहें। अगर किसी भी तरह के वन्य जीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें तथा इसकी सूचना तुरंत बवन कार्यालय को दें।