आवास योजना के प्रचार प्रसार हेतु बगहा नगर में आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक।

आवास योजना के प्रचार प्रसार हेतु बगहा नगर में आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक।




नगर वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के विभिन्न घटकों के बारे में दी गई जानकारी।


बगहा।नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के निर्देशन में नगर परिषद बगहा में वार्ड संख्या 1 से 8 एवं 32 से 35 तक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।04 जून बुधवार को तीन टीमों के द्वारा कुल 24 कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम से नगर वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी मिली।कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को पीएमएवाई 2.0 के तहत अपना पक्का मकान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिली। कार्यक्रम स्वच्छता पदाधिकारी तथा नगर प्रबंधक के देख रख में किया गया। प्रत्येक शो 30 मिनट का था।मौके पर नगर  स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाक़ी सहित नगर परिषद के तमाम कर्मी उपस्थित थे।

Categories: नगरपरिषद