गंडक नदी के पानी में एक व्यक्ति का तैरता शव को देख लोगों में सनसनी।

जल विद्युत परियोजना के कार्यालय परिसर में निकला कोबरा। कोबरा को देख मची भगदड़।

वाल्मीकिनगर। अभिमन्यु गुप्ता

वाल्मीकिनगर स्थित भारत- नेपाल सीमा को बांटने वाली गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र के 35 नंबर फाटक के नीचे नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ देख राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना गंडक बराज के 36 नंबर फाटक के पास तैनात नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को दिया गया। त्रिवेणी पुलिस चौकी के प्रभारी महेश राय मांझी ने बताया की गंडक बराज के 35 नंबर फाटक के पानी में दहते हुए आए शव की तलाशी के दौरान  उसके पास से एक आधार कार्ड मिला है।आधार कार्ड के माध्यम से मृत व्यक्ति का पहचान इमरती राम पिता अकलू राम ग्राम श्री पुर एकदारी छौंड़ादानों जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में हुई है। इसकी सूचना मृतक के परिजनों तक पहुंच सके। तथा मृतक का दाह संस्कार अपने तरीके से कर सके।इसलिए वाल्मीकिनगर थाना से संपर्क कर इसकी जानकारी करा दिया गया है। अगर रात्रि तक मृतक के परिजन नही आते है,तो शव को नदी में से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नेपाल के जिला अस्पताल कावासुती भेज दिया जाएगा।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित थाने को इसकी खबर दे दी गई है।

जल विद्युत परियोजना के कार्यालय परिसर में निकला कोबरा। कोबरा को देख मची भगदड़।

वाल्मीकिनगर।अभिमन्यु गुप्ता

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी के बढ़ते ही वन्य जीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीवों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है।जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है।इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर एक विषैला कोबरा जिसकी लंबाई लगभग 7 फीट था। जो वन क्षेत्र से भटक कर जल विद्युत परियोजना के कार्यालय परिसर में जा पहुंचा। जिसे देख हाईडल कर्मीयों में भगदड़ मच गई।तत्काल इसकी सूचन हाईडल कर्मी नंदकिशोर मिश्रा द्वारा वन कार्यालय को दी गई।सूचना पर वन विभाग के स्नेक कैचर शंकर यादव मौके पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद कोबरा का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि लगभग 7 फीट का कोबरा का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है,कि अगर किसी भी प्रकार के वन्य जीव दिखाई दे, तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।एवं सतर्क एवं सजक रहे।

Categories: वन प्रशासन