बगहा के एससी एसटी थाने के सामने गुजरता दिखा भालू,खेतों से भागे दिखे किसान,



बगहा। बगहा में रविवार की अहले सुबह करीब 8:30 बजे वीटीआर के जंगल से भटक कर जंगली भालू बगहा शहर में पहुंच गया।भालू को देखकर किसान व लोगों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त रहा।लोग के बीच मची इस अफरातफरी को देखकर स्थानीय थाना की पुलिस किसान व मजदूरों तक पहुंची।उन्हें भागते देख उनसे पूछताछ की गयी। इस दौरान करीब से ही बगहा सेमरा  मुख्य सड़क को पार करता जंगली भालू एससी एसटी थाना के बगल के चहारदीवारी से गुजरते हुए पास के गन्ना की खेत में पहुंच गया।जिसको देख एससी एसटी थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने जंगली भालू के रेस्क्यू के लिए फौरन वन विभाग को सूचित किया।खेतों में काम कर रहे किसानों ने बताया कि खेतों के बीचों बीच भालू दौड़ते हुए दिखा। खुद भागते हुए और आस पास के खेतों में काम रहे अन्य किसानों एवं लोगों को आवाज देकर खेतों से भागने को कहा गया।जहां किसान भालू से दूर भागते दिखे।किसानों ने बताया कि भालू के आवाज से ही काफी भय लग रहा था। वहीं सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर सुनील कुमार ने गंभीरता से लेते हुए भालू के रेस्क्यू के लिए वन कर्मियों को भेजा गया हैं।जहां वन कर्मियों ने  काफी मशक्कत से भालू की खोजबीन करने में जुटे हुए हैं  जल्द ही भालू को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए उसे घने जंगल में छोड़ दिया जायेगा

Categories: वन प्रशासन