संतपुर-सोहरिया पंचायत के किसानों के बीच बाटे गए उन्नत किस्म के सब्जियों के बीज।

वाल्मीकिनगर। अभिमन्यु गुप्ता


वाल्मीकिनगर के संतपुर- सोहरिया पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो के अध्यक्षता में शनिवार को कृषि समन्वयक अमरीश कुमार के मौजूदगी में किसानों के बीच उन्नत किस्म के सब्जियों के बीजों का वितरण किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थरुहट कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत वैसे किसान जो सब्जी की खेती करते हैं।उन्हें शंकर सब्जी बीज जो उन्नत किस्म का बीज है, का वितरण किया गया।ताकि किसान सब्जी की खेती कर बेहतर उत्पादन कर के अपने आप को सबल और आर्थिक रूप से मजबूत बना सके।इस अवसर पर कृषि सलाहकार चंदशेखर कुमार भारती सहित किसान दिनेश काजी,केदार नाथ काजी,प्रमोद सोखइत,राजेंद्र काजी, बिंदा देवी,जगदीश सोखइत,केदार महतो, गरभु चौधरी आदि के अलावा दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Categories: पंचायत गतिविधि