विकास आयुक्त के निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 60 वी बैठक सम्पन्न हुई।

   

रिपोर्ट अनमोल कुमार            

पटना। बैठक में कुल 60 इकाईयों में सन्निहित रू 2229.59 करोड़ की स्टेज-1 सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। साथ ही कुल 29 इकाईयों में सन्नहित रु. 253.49 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी।

उल्लेखनीय है कि अब तक राज्य मे वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 420 इकाईयो

को कुल रु.34460.48 करोड़ की स्टेज-1 स्वीकृति एवं 244 इकाईयो को रु.2741.52 करोड

की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की चुकी है। बैठक में मेसर्स एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड, मेसर्स तिवाना न्यूट्रिशन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मेसर्स अमृतराज ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एग्रोविन एग्री सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स करक न्यूरोसाइंसेस एंड मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स क्योरमार्क हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स माँ प्रभावती टेक्सटाइल मिल्स, मेसर्स श्री बालाजी लीज एंड फाइनेंस, मेसर्स चंद्रशांति एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य इकाइयो को स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में श्री मिहिर कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग, संजय कुमार, सिंह, आयुक्त – सह-सचिव, वाणिज्य कर विभाग, अभय कुमार सिंह, सचिव सूचना प्रावैधिकी विभाग, राहुल कुमार, विशेष सचिव, वित्त विभाग, निखिल धनराज निप्पाणीकर उद्योग निदेशक, सदस्य बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सदस्य बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्स्ट्रीज के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Categories: औद्योगिक ईकाई, प्रशासन, बिहार