बगहा: मासिक अपराध गोष्टी में बगहा,रामनगर, धनहा थानाध्यक्ष हुए सम्मानित।


—- बगहा पुलिस जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एसपी ने बगहा,रामनगर तथा धनहा थानाध्यक्ष को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित।
बगहा।पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में पुलिस जिला बगहा के पुलिस सभागार में जिला स्तरीय माह मार्च-2025 का मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पुलिस निरीक्षक अंचल,थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए। एसपी ने अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन,गश्ती समीक्षा,वाहन जॉच निरोधात्मक कार्रवाई,पासपोर्ट चरित्र सत्यापन का ससमय निष्पादन,अवैध बालू खनन कारोबारियों के विरूद्ध छापेमारी,डायल-112, सीसीटीएनएस, मद्यनिषेध अभियान के अन्तर्गत निरतंर छापामारी करने इसके अतिरिक्त बीते माह मार्च-2025 में लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन,वारंट का निष्पादन,बालू खनन के विरूद्ध छापेमारी,गस्ती इत्यादि में सभी थाना का मूल्यांकन किया गया। जिसके उपरान्त बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार तथा धनहां थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती को जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एसपी ने तीनों थानाध्यक्षों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हे मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।मौके पर एसडीपीओ बगहा एवं रामनगर कुमार देवेंद्र,दिव्यांजलि जायसवाल,अंचल पुलिस निरीक्षक बगहा संजय कुमार पाठक, पटखौली थानाध्यक्ष अनिष कुमार,लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार,चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।