06 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान 1,04,000 रूपया का काटा गया चालान।

06 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान 1,04,000 रूपये का काटा गया चालान।
बगहा।बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घंटा में 06 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है,कुल-05 वारंट का निष्पादन किया गया है, जिसमें जमानतीय 00 तथा अजमानतीय 05 हैं।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि भितहां थाना,रामनगर थाना, द्वारा अन्य काण्ड में 06 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा बीते मंगलवार को अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया।जॉच के कम में यातायात थाना द्वारा-28,000, चौतरवा थाना द्वारा 4,000, बगहा थाना द्वारा-10,000, सेमरा थाना द्वारा-3,000, रामनगर थाना द्वारा-14,000, नदी थाना द्वारा-8,000, लौकरिया थाना द्वारा-10,000, नौरंगिया थाना द्वारा-14,000, वा० नगर थाना द्वारा-5,000, भैरोगंज थाना द्वारा-5,000, गौवर्धना थाना द्वारा-3,000, इस प्रकार कुल 1,04,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।