वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष भ्रमण कर फ्रांसीसी एलेक्स हुए गदगद।

वाल्मीकिनगर। अभिमन्यु गुप्ता
वीटीआर की प्रशंसा सुन यहां के प्राकृतिक और भौगोलिक तथा नैसर्गिक सुंदरता का दीदार को लगातार देश सहित विदेश से पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में ईस्ट फ्रांस से 26 वर्षीय एलेक्स अपने दो दिवसीय दौड़े पर रविवार की शाम वीटीआर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने जल, जंगल, पहाड़ सहित अन्य प्राकृतिक, भौगोलिक और नैसर्गिक सुंदरता को देख काफी उत्साहित हुए। इस बाबत जानकारी देते हुए एलेक्स ने बताया कि मैं पहली बार भारत भ्रमण पर पहुंचा हूं। पिछले चार माह से भारत के कई राज्य गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार का भ्रमण कर रहा हूं।
इस दौरान उत्तर-प्रदेश के प्रयाग राज में हुए कुंभ मेला में भी भ्रमण किया हूं। अभी होली का त्यौहार बीता है। जिसका भी लुफ्त मैने बगहा में अपने एक मित्र के साथ उठाया है। पिछले दो दिनों से मै वीटीआर का भ्रमण कर रहा हूं। यहां के बारे में मैने सुना था। यहां भ्रमण के दौरान यहां के बारे में जितना सुना था उससे ज्यादा देखने को मिला है।जिससे में काफी प्रभावित हुआ हूं। मौका मिला तो फिर से मैं यहां घूमने आऊंगा।इधर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता है।