9.5 लीटर शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार।

9.5 लीटर शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार।


भैरोगंज प्रतिनिधि।
बगहा/भैरोगंज।

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार फील्ड टोला से संध्या गस्ती के दौरान एसआई अगम राम की नेतृत्व में एक महिला शराब कारोबारी को 9.5 लीटर  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती पर एसआई अगम राम निकले हुए थे। जहां उनको  शराब की गुप्त सूचना मिली। उसके बाद एसआई अगम राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचें और ललिता देवी पिता रमाशंकर बिन को 9.5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

Categories: अपराध, बगहा